समस्त थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती

देवरिया (आशुतोष यादव): आज दिनांक 14.04.2022 को डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जनपद देवरिया के समस्त थानों पर डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा थानों पर आये एससी/एसटी ऐक्ट से संबन्धित वादीगणों द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाया गया तथा थाना बनकटा पर केक काट कर जयंती को मनाया गया।

वर्ष 2017 से अब तक जनपद देवरिया के समस्त थानों पर पंजीकृत एससी/एसटी ऐक्ट जिसमें थाना कोतवाली पर 106, थाना रामपुर कारखाना पर 77, थाना तरकुलवा पर 29, थाना बघौचघाट पर 21, थाना महुआडीह पर 3, थाना रूद्रपुर पर 46, थाना गौरीबाजार पर 68, थाना मदनपुर पर 35, थाना एकौना पर 17, थाना सलेमपुर पर 35, थाना लार पर 38, थाना खुखुन्दू पर 26, थाना बरियारपुर पर 7, थाना भाटपार रानी पर 36, थाना भटनी पर 41, थाना खामपार पर 34, थाना बनकटा पर 24, थाना बरहज पर 57, थाना भलुअनी पर 37, थाना मईल पर 12 पंजीकृत अभियोगों के वादीगण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाते हुए उनके जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए वहां उपस्थित लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली के समस्त वादीगणों के साथ पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री जिलाजीत द्वारा थाना गौरीबाजार, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री कपिलमुनी द्वारा थाना लार, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचमलाल द्वारा थाना भटनी, क्षेत्राधिकारी बरहज श्री देवानन्द द्वारा थाना बरहज पर उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा वादीगणों के संबन्ध में थानों पर पंजीकृत अभियोगों की प्रचलित विवेचनाओं तथा उनकी समस्याओं के संबन्ध में जानकारी लेते हुए संबन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in