कानपुर: कानपुर के एक होटल में महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मना रहे पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने इंस्पेक्टर पति और उसकी महिला मित्र की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट होटल से सड़क तक आ गई। इस वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को सौंप दी है। कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर को महिला शक्ति संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन वह होटल के कमरे में महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने दोनों को जमकर पीटा। इस दौरान दरोगा ने भी पत्नी पर हाथ छोड़ा। तीनों की मारपीट होटल से सड़क तक आ गई। दरअसल, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला मित्र के साथ इश्क लड़ा रहे थे। उसी वक्त फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी होटल पहुंच गई और इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी।