नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमत में जहां पिछले कुछ दिनों से तेजी आ रही थी तो वहीं अब फिर से सोने के दाम बढ़ने लगे हैं। शादियों के सीजन के शुरुआत होने वाली है। वेडिंग सीजन से पहले सोने की कीमत में बड़ी तेजी लौट रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को सोने के दाम में चमक देखने को मिली। सोना आज तेजी के साथ बढ़ा और इसकी कीमत एक बार फिर से 48000 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को सोने की चमक लौट गई है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 48000 क पार पहुंच चुकी है। 9 नवंबर को बुलियन मार्केट में सोने की कीमत 90 रुपए की बढ़त के साथ 48143 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 204 रुपए की तेजी के साथ 64741 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई हैं। सोन की कीमत में भले ही तेजी लौटी हो, लेकिन फिर भी सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर से 8111 रुप तक सस्ता हो गया है। सोने की कीमत 7 अगस्त 2020 को अपने ऑल टाइम हाई रेट 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। जबकि चांदी की कीमत 76004 रुप प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच चुकी थी। इस कीमत के मुकाबले सोना वर्तमान में 8111 रुपए तक सस्ता हो चुका है तो वहीं चांदी की कीमत 11267 रुपए तक गिर चुकी है।