हेल्थ की नहीं लगानी है वाट तो ये 5 लोग भूलकर भी ना खाएं अनार

Pomegranate Side Effects: शरीर में ताकत को बढ़ाने के लिए हर रोज कम से कम दो अनार जरूर खाना चाहिए. क्योंकि अनार के सेवन से शरीर में खून बढ़ता है. अनार में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, के और बी के अलावा आयरन, जिंक, ओमेगा-6 फैटी एसिड आदि पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं. हालांकि अनार का सेवन अधिक करने से भी शरीर में कई सारी दिक्कतें हो जाती हैं. इसलिए कहा जाता है कि अनार का सेवन ना कम करें ना ही ज्यादा. तो चलिए जानते हैं आखिर किन लोगों को अनार नहीं खाना चाहिए?

दस्त से परेशान लोग

Diarrhea

जो लोग दस्त से परेशान हैं उन्हें अनार नहीं खाना चाहिए. दरअसल अनार में सबसे अधिक फाइबर पाया जाता है जिससे दस्त की समस्या और बढ़ जाएगी. इसलिए जिन लोगों को बार-बाद दस्त हो रहा है ऐसा व्यक्ति को अनार का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

Also Read: आज है विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस, जानिए इसका इतिहास और 2024 की थीम

स्किन से परेशान लोग ना खाएं

Skin Problems 1
Skin problems

जिन लोगों को स्किन से परेशानी है ऐसे में उन्हें अनार का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनार खाने से ऐसे लोगों की स्किन पर और अधिक खुलली, रैशेज होने की संभावना होती है. इसलिए अनार खाने से थोड़ा बचें.

खांसी और सर्दी से परेशान लोग

Cough And Cold 1
Cough and cold

जो लोग खांसी और सर्दी से परेशान हैं उन्हें अनार का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनार तासीर ठंडी होती है. जिसके कारण खांसी और सर्दी बढ़ने की संभावना भी हाई होती है. इसलिए कोशिश करें कि जब तक खांसी, सर्दी सही ना हो जाए तब तक अनार का सेवन ना ही करें.

Also Read: शुगर नियंत्रित करनेवाले आयुर्वेदिक चूर्ण में हार्ट, गैस और एंटीबायोटिक का रसायन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कब्ज और गैस से परेशान लोग

Constipation And Gas
Constipation and gas

अगर आप कब्ज और गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो अनार भूलकर भी ना खाएं. क्योंकि अनार की तासीर ठंड आपकी पाचन क्रिया को दिक्कत पहुंचा सकती है. जिसके कारण कब्ज और गैस की परेशानी और भी बढ़ सकती है.

लो बीपी से पेरशान लोग

Low Bp 1
Low bp

जिन लोगों को लो बीपी यानी की ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें अनार का सेवन करने से बचना चाहिए. इसमें मौजूद अनार की तासीर ठंडी शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को और भी धीमी कर देती है. जिससे ब्लड प्रेशर लो होने की संभावना बनी रहती है.

Also Read: क्या अंडे की सफेदी आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी है? यहां जानिए

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in