पिंक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में खूब जची अंबानी परिवार की होने वाली बहु

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, उनकी शादी से पहले उन्होंने 1 से लेकर 3 मार्च तक अपने प्री वेडिंग फंक्शन रखे हैं जहां दुनियाभर के बड़े दिग्गज शामिल होने वाले हैं. प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चंट ने अमरीका की अभिनेत्री ब्लेक लाइवली का 2022 का मेट गाला लुक फालो किया.

पिंक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में खूब जची अंबानी परिवार की होने वाली बहु

Anant ambani-radhika merchant pre wedding: अंबानी परिवार की होने वाली बहु ने कैरी किया ब्लेक लाइवली का लुक, दिखीं बेहद ही खूबसूरत 3

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन पर एक ऐसा आउटफिट चुना, जिसे अमरीकी अभिनेत्री ब्लेक लाइवली ने 2022 के मेट गाला में पहना था. इस खास इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे ड्रेस के चुना का जो कि एक गुलाबी रंग की एम्बेलिश्ड शिमर वाली ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी. इस खूबसूरत ड्रेस को राधिका ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है और ओवरआल उनका लुक बेहद ही प्यारा था और वह किसी परी से कम नहीं लग रही थी. साथ ही जब शोशल मिडिया पर राधिका की तस्वीर आई तो लोगों ने जमकर उनकी तारीफ भी की.

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए जामनगर पहुंची रिहाना, अपने स्टाइलिश लुक से किया सबको शॉक

: Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार की होने वाली बहु ने कैरी किया ब्लेक लाइवली का लुक, दिखीं बेहद ही खूबसूरत

प्री वेडिंग के पहले अपने लगन लखवानु की रस्म के लिए राधिका ने पहना था सोने की जरी वाला लहंगा

Vt113345344333 1
Anant ambani-radhika merchant pre wedding: अंबानी परिवार की होने वाली बहु ने कैरी किया ब्लेक लाइवली का लुक, दिखीं बेहद ही खूबसूरत 4

अपनी ”लगन लखवानु” सेरेमनी की रस्म के लिए राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ पेस्टल लहंगा पहना था. राधिका ने अपने उस लुक को डायमंड की ज्वैलरी के साथ पूरा किया था जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे. राधिका के लहंगे की खासियत ये थी कि इसमें सोने से फ्लोरल एंब्रॉडरी की गई थी, लहंगे के साथ राधिका ने उसका मैचिंग ब्लाउज और बॉर्डर वर्क वाला दुपट्टा पहना था और उन्हें अपने उस लुक के लिए लोगों की खूब सराहाना मिली थी.

दुनियाभर के दिग्गज हो रहे अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में शामिल

अनंत-राधिका के वेडिंग इवेंट्स में देश-विदेश के कई जाने-माने सेलेब्रिटीज को बुलाया गया है जिसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जोहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं, साथ ही वीआईपी गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड का नाम भी शामिल है. इनमें से अधिकतर लोग प्री वेडिंग के पहले दिन ही जामनगर पहुंच चुके हैं और बाकी लोगों की दूसरे दिन तक पहुंचने की संभावना है.

मेहमानों के लिए खास निर्देश

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों के लिए एक खास गाइडलाइन दिया गया है जिसमें हर दिन के लिए ड्रेस कोड भी भेजा गया है साथ ही हर दिन के लिए एक खास थीम रखी गई है. पहले दिन का थीम था “एन इवनिंग इन एवरलैंड”, जिसका ड्रेस कोड था “एलिगेंट कॉकटेल”. दूसरे दिन के लिए ड्रेस कोड है “जंगल फीवर” और इस दिन का थीम है “ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड” जो जामनगर में अंबानी परिवार के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में आयोजित किया जाएगा. अंतिम दिन दो कार्यक्रम का आयोजन होगा जिनमें पहले इवेंट का नाम है “टस्कर ट्रेल्स” जिसमें ड्रेस कोड है “कैज़ुअल शिक”. अंतिम पार्टी का नाम है “हस्ताक्षर” जिसमें सारे मेहमानों को इंडियनवेयर पहनकर इस जश्न में शामिल होना है. हालांकि गाइडलाइन में मेहमानों को ड्रेस कोड बताया तो गया है, पर उनके पास यह भी ऑप्शन है कि वह अपने सुविधानुसार कपड़े पहन सकें.

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, जानें कितने करोड़ चार्ज कर रही हैं मशहूर सिंगर रिहाना: Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अंबानी परिवार की होने वाली बहु ने कैरी किया ब्लेक लाइवली का लुक, दिखीं बेहद ही खूबसूरत

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in