29 फरवरी को है रेयर डिजीज डे, जानें थीम

Rare Disease Day 2024: दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें से कई बीमारी तो ऐसे भी हैं जिसका आजतक कोई भी दवा नहीं बना है. इन दुर्लभ बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 29 फरवरी को रेयर डिजीज डे मनाया जाता है. चलिए जानते हैं क्या है रेयर डिजीज डे, इसका इतिहास और इस साल की थीम…

क्या है रेयर डिजीज

Rare disease

पूरे विश्व में करीब 30 करोड़ से अधिक लोग दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे हैं. चिकित्सकीय असुविधा और जागरूकता की कमी के कारण लोगों की मौत भी हो रही है.

Rare Disease 1 2
Rare disease

दुर्लभ बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दुर्लभ रोग दिवस फरवरी महीने के आखिरी दिन यानी 29 फरवरी 2024 को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच दुर्लभ बीमारियों के प्रति जागरूक करना है.

Rare Disease 2 1
Rare disease

रेयर डिजीज डे का इतिहास

Rare Disease 5 1
Rare disease

रेयर डिजीज डे हर साल फरवरी के अंतिम दिन मनाया जाता है. पहली बार 29 फरवरी 2008 को यूरोप और कनाडा में दुर्लभ रोग दिवस मनाया गया था.

Rare Disease 6 1
Rare disease

29 तारीख को ही इसलिए ‘रेयर डिजीज डे’ मनाने के लिए चुना गया क्योंकि यह एक दुर्लभ दिन है, जो हर 4 साल में एक बार ही आता है.

Rare 1
Rare disease

दुर्लभ रोग दिवस थीम 2024

Rare Disease Day Y 1
Rare disease day

दुर्लभ रोग दिवस 2024 का थीम “Share your colours.” है. दुनिया भर में 300 मिलियन से अधिक लोग दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in