Home Remedies To Remove Dark Spots On Face: काला स्पॉट्स

Home Remedies To Remove Dark Spots On Face: आज के समय में त्वचा का काला पड़ना एक आम समस्या बन चुका है. हालांकि चेहरा पर कालापन होने से ग्लो खत्म हो जाता है. अगर आप भी हाइपरपिग्मेंटेशन से जूझ रहे हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे चेहरे से काले दाग को हटाया जा सके…

जानें किस विटामिन की कमी से चेहरे पर काला दाग पड़ने लगता है…

आजकल के समय में चेहरे पर काला दाग पड़ना आमबात हो गयी है. हालांकि इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह विटामिन बी12 की कमी से हो सकता है. विटामिन बी12 को कोबालामिन के नाम से जाना जाता है. जो शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसकी कमी से चेहरे पर दाग-धब्बा, पीलिया की बीमारी आदि होने की समस्या रहती है.

चेहरे से काला स्पॉट्स हटाने के लिए घरेलू उपाय

चीनी और शहद

Also Read: गले में खराश से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपाय

अगर आप भी अपने चेहरे से काला दाग हटाना चाहती है तो इसके लिए चीनी और शहर को एक साथ मिला लें और धीरे-धीरे उसे चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर तक ऐसे ही लगा रहने दें. ताकि चेहरे पर जमा हुई धूल और डेड स्किन सेल्स को जड़ से खत्म कर सके.

आलू का रस

चेहरे से ब्लैक स्पॉट्स हटाने के लिए आलू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू को छीलकर अच्छे से कुचल लें और उसका रस निकाल लें. उस रस में एलोवेरा जेल मिला लें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही महीने में चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा और ग्लो करने लगेगा.

कॉफी, बेसन और दूध

Also Read: सुबह में अंकुरित अनाज खाने के फायदे

अगर आप अपने चेहरे से ब्लैक स्पॉट्स हटाना चाहती है तो इसके लिए कॉफी में एक चुटकी बेसन और दो चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. यह प्रक्रिया आपको एक महीने तक करना होगा, जिससे स्किन का काला दाग हमेशा के लिए हट जाएगा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in