सेहत के लिए अमृत है धतूरा, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Datura Leaves Benefits

Benefits Datura For Health: धतूरा का पौधा आमतौर पर भगवान शिव को चढ़ाया जाता है. लेकिन यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

Datura Leaves Benefits

बहुत कम लोग जानते हैं कि धतूरे का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. आइए जानते हैं.

Datura Leaves Benefits

इन बीमारियों को दूर करता है धतूरा

दरअसल आयुर्वेद में धतूरे को एक औषधि रूप में माना गया है.

Datura Leaves Benefits

धतूरा में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.

धतूरा का फूल

अगर किसी का बाल झड़ता है तो उसे धतूरा का प्रयोग करना चाहिए.

Datura Leaves Benefits

धतूरा का इस्तेमाल बालों में डैंड्रफ, बवासीर, जोड़ों के दर्द, शरीर में सूजन, दमा जैसी बीमारियों में भी काफी कारगर होता है.

Datura Leaves Benefits

कैसे करें धतूरा का उपयोग

धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप बना लें और अपने जोड़ों के दर्द पर लगाएं.

Datura Leaves Benefits

धतूरा में गर्म तासीर होता है जो मांसपेशियों के लिए लाभदायक होता है.

Datura Leaves Benefits

जिन लोगों को दमा की शिकायत है उनके लिए धतूरा फायदेमंद है.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in