Benefits Datura For Health: धतूरा का पौधा आमतौर पर भगवान शिव को चढ़ाया जाता है. लेकिन यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि धतूरे का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. आइए जानते हैं.
इन बीमारियों को दूर करता है धतूरा
दरअसल आयुर्वेद में धतूरे को एक औषधि रूप में माना गया है.
धतूरा में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं.
अगर किसी का बाल झड़ता है तो उसे धतूरा का प्रयोग करना चाहिए.
धतूरा का इस्तेमाल बालों में डैंड्रफ, बवासीर, जोड़ों के दर्द, शरीर में सूजन, दमा जैसी बीमारियों में भी काफी कारगर होता है.
कैसे करें धतूरा का उपयोग
धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप बना लें और अपने जोड़ों के दर्द पर लगाएं.
धतूरा में गर्म तासीर होता है जो मांसपेशियों के लिए लाभदायक होता है.
जिन लोगों को दमा की शिकायत है उनके लिए धतूरा फायदेमंद है.
आगे भी पढ़ें