एरिका पाम
इस पौधे की बायोलॉजिकल बनावट ऐसी होती है कि यह कार्बन डाई ऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन देता है. इसके अलावा यह अन्य टॉक्सिक तत्व जैसे की फॉर्मलडिहाइड, साइलेन और टॉल्यूइन आदि को भी हवा से हटाता है.
स्नेक प्लांट
ये पौधे रात के समय ऑक्सीजन देने और टॉक्सिक तत्वों को हवा से निकालने के लिए जाने जाते हैं.
मनी प्लांट
नासा द्वारा बताया गया यह पौधा हवा से केमिकल्स निकालें की क्षमता रखता है.
जरबेरा डेजी
इस लिस्ट का यह सबसे खूबसूरत पौधा है जो हवा से रसायनों को निकालने और रात के समय ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए जाना जाता है.
एलोवेरा
हवा से टॉक्सिन निकालने के लिए एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है. यह काफी कम देखभाल वाला पौधा है.
स्पाइडर प्लांट
नए लोगों के लिए यह पौधा लगाना काफी आसान होता है. यह कार्बन मोनो ऑक्साइड को हवा से निकालता है.
रबर प्लांट
इसकी बड़ी-बड़ी पत्तियां हवा में मौजूद केमिकल्स को तोड़कर इसे नुकसान रहित बनाती हैं.
बोस्टन फर्न
यह घर के अंदर छांव में भी बढ़ सकता है. इसे पानी की काफी जरूरत होती है.
वीपिंग फिग
यह पौधा हवा से फॉर्मलडिहाइड, साइलेंन और टॉल्यूइन जैसे केमिकल्स को निकालता है.
गुलदाउदी प्लांट
यह खूबसूरत फूलों वाला पौधा अमोनिया, बेंजीन जैसे हानिकारक तत्व जो प्लास्टिक, डिटर्जेंट और ग्लू में पाए जाते हैं, उनको हवा से निकालता है.
आगे भी पढ़ें