IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार के लिए एक टूर पैकज लेकर आया है. जिसमें आपको यहां 5 रात और 6 दिन घुमाया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

IRCTC अंडमान टूर पैकेज
अंडमान के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम-Amazing Andaman Ex Delhi रखा गया है.

अंडमान टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. जो कि फ्लाइड मोड में है. यह 5 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक ही है.

इन जगहों पर घुमाया जाएगा
आईआरसीटीसी आपको अंडमान में नील आईलैंड, नॉर्थबे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रोज आईलैंड घूमने का मौका मिलेगा.

जानें सुविधा
इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance), होटल में ठहरने और खाने की सुविधा मिलेगी

कितना है किराया
अंडमान टूर पैकेज का किराया एक व्यक्ति को 79,900 रुपए देना होगा.

दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 61,800 रुपए देना होगा. तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 60,100 रुपए देना होगा.

कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
आगे भी पढ़ें