अंडमान निकोबार घूमने का बना लें प्लान, आईआरसीटीसी लाया है 6 दिन का टूर पैकेज, जानें किराया

बीच

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार के लिए एक टूर पैकज लेकर आया है. जिसमें आपको यहां 5 रात और 6 दिन घुमाया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

IRCTC अंडमान टूर पैकेज

अंडमान के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम-Amazing Andaman Ex Delhi रखा गया है.

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. जो कि फ्लाइड मोड में है. यह 5 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक ही है.

कपल्स

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

आईआरसीटीसी आपको अंडमान में नील आईलैंड, नॉर्थबे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रोज आईलैंड घूमने का मौका मिलेगा.

कपल्स

जानें सुविधा

इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance), होटल में ठहरने और खाने की सुविधा मिलेगी

कपल्स

कितना है किराया

अंडमान टूर पैकेज का किराया एक व्यक्ति को 79,900 रुपए देना होगा.

कपल्स

दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 61,800 रुपए देना होगा. तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 60,100 रुपए देना होगा.

कपल्स

कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

कपल्स

इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

आगे भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in