Republic Day 2024: भारत में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली में मौजूद सभी ऐतिहासिक इमारतें दुल्हन की तरह सज गई हैं. शुक्रवार यानी 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन साल 1950 में भारतीय संविधान को लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस को खुद भारत सरकार और जनता बड़े ही धूमधाम से मनाती है. नई दिल्ली के इंडिया गेट पर एक विशेष आयोजन होता है जिसमें राष्ट्रपति के सामने परेड होती है और विभिन्न कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं लाल किले में भी लाइट्स से सजावट की गई है. आइए जानते हैं इस खास अवसर पर लाल किला का असली नाम, इतिहास आदि के बारे में विस्तार से.