इन खानों से तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड, आज ही करें किनारा

uric acid side effects

यूरिक एसिड शरीर का टॉक्सिक पदार्थ होता है. जब यह शरीर में बढ़ता है, तो जोड़ों में दर्द, सूजन, गठिया आदि की सेहत समस्या होने लगती है. इतना ही नहीं यूरिक एसिड बढ़ने पर लिवर ठीक तरह से काम नहीं करता है.

Uric Acid Problem In Winters

यूरिक एसिड

यूरिक एसिड एक टॉक्सिन हैं जो भोजन के पचने के बाद शरीर में बनता है. किडनी इन टॉक्सिन को फिल्टर करके टॉयलेट के जरिए बाहर निकाल देती है, लेकिन जब ये टॉक्सिन जोड़ों में जमा होने लगते हैं तो किडनी इन्हें निकालने में असमर्थ हो जाती है.

food

खाने में यूरिक एसिड

हम जो खाते हैं, उससे भी शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है और कम होता है. इसलिए आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. ऐसी चीजें खाएं, जिससे यूरिक एसिड का स्तर सामान्य रहे. डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है.

High Uric Acid Control

डाइट कंट्रोल

डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है. खाने में प्यूरिन से भरपूर चीजें शामिल करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड कम बने तो रात में इन चीजों का सेवन करने से बचें.

दाल

दाल

यूरिक एसिड से परेशान लोगों को रात में दाल नहीं खानी चाहिए. अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो दाल खाने से परहेज करें. दाल में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है.

red meat

मीट

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को रात के खाने में मटन का सेवन करने से बचना चाहिए. रेड मीट, ऑर्गन मीट, कीमा मीट और सी फूड जैसी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. इस तरह के खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है.

fruits

खट्टे फल

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को खट्टे फल खाना एवॉयड करना चाहिए.

sugar contained food

मीठी चीजें

रात में खाने में खासतौर से मीठे पेय पदार्थों के सेवन से बचें. मीठी चीजें आपकी परेशानी में डाल सकती हैं.

alcohol

शराब

जिन लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हो उन्हें शराब का सेवन एवॉयड करना चाहिए.आप रात में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इससे यूरिन पतला होगा और शरीर से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड निकल जाएगा. शराब से शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in