क्या आपको भी हमेशा होती है फूड क्रेविंग, जानें कैसे होगा कंट्रोल

symptoms of food craving

होता है ऐसा?

क्या आपको भी भर पेट खाने के कुछ देर बाद ही वापस से भूख लगने लगती है? कुछ भी खा लें लेकिन खाने का मन हमेशा करता रहता है, तो जानें कि ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

food craving

फूड क्रेविंग

फूड क्रेविंग बहुत मामले में अच्छी होती है लेकिन अगर यह हमेशा होने लगे तो खतरनाक है. इसे खत्म नहीं किया जा सकता है लेकिन शांत करने की कोशिश जरूर की जा सकती है.

diseases

बीमारियों को बुलावा 

फूड क्रेविंग से आप बीमारियों का बुलावा देते हैं. अगर आप अपनी फूड क्रेविंग को बहुत महत्व देते हैं और लगातार अनहेल्दी खाते हैं तो यह आपके सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है.

diabetes

डायबिटीज का खतरा 

फूड क्रेविंग के बाद कई बार अनहेल्दी खान पान से मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियां होने का खतरा बहुत होता है. इसलिए इसे कंट्रोल करना और भी ज्यादा जरूरी है. जानें कैसे कर सकते हैं इसे कंट्रोल…

food consciousness

भूख के अनुसार खाएं

भूख लगने पर भूख के हिसाब से खाना खाएं. हर दिन की भूख अलग होती है. कभी भी पहले से खाने की मात्रा तय ना करें. भूख के अनुसार ही शरीर को खाना देना चाहिए. भूख लगना समय और कंडीशन पर भी निर्भर करता है.

stressless eating

स्ट्रेस लेकर ना खाएं

अगर किसी दिन आपका खाना ज्यादा हो या जंक फूड ज्यादा हो, तो बिल्कुल भी स्ट्रेस ना लें. आगे से ओवरईटिंग से बचने की कोशिश करें. स्ट्रेस लेने से कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है.

diet

डाइट का अप्रूवल न लें

आपको कितना भोजन करना है कभी भी इसका अप्रूवल दूसरों से ना लें. बस अनहेल्दी और ओवरइटिंग से बचना है. धीरे-धीरे चबाकर खाना खाने से कई फायदे मिलते हैं. वहीं, कुछ भी खाते समय टीवी, मोबाइल देखने से बचें.

food habits

खाने से नहीं रोकें

अपनी भूख को अहमियत सबसे पहले दें. डाइट चार्ट को स्ट्रिकली फॉलो करने से बचें. कई लोग इसके चक्कर में खुद की भूख रोकते हैं और कम खाना खाते हैं. ऐसा करना गलता है और सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

मिल स्किप ना करें

कभी भी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में से कोई मील स्किप न करें. समय पर भूख के अनुसार इन तीनों समय हेल्दी चीजें ही खाएं. अगर आप इस समय पेट भरकर नहीं खाएंगे तो बाद में भूख लगेगी और क्रेविंग होगी. इससे न चाहते हुए भी अनहेल्दी चीजों की तरफ मन भागता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in