आंखो के शार्प विजन के लिए ट्राई करें ये 7 ड्राई फ्रूट्स, हमेशा तेज रहेगी रौशनी

Dry Fruits Benefits

आंखों की सेहत

स्क्रीन के साथ लंबा वक्त बीताने से हमारी आंखें लगातार कमजोर हो रही है. इससे आंखों की रौशनी कमजोर हो जाती है और रौशनी कम हो जाती है.

Dry Fruits Improve Eyesight

ड्रायफ्रूट्स है फायदेमंद

आंखों की सेहत के लिए ड्रायफ्रूट्स बहुत फायदेमंद है. हर तरह के ड्रायफ्रूट्स के अलग-अलग फायदे हैं. जानते हैं कौन कैसे है फायदेमंद

almonds

आलमंड

आलमंड में ओमेगा-3 एसिड और फैटी एसिड होता है जो आंखों के ओवरॉऑल हेल्थ के लिए अच्छा होता है. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे भिगो कर खाएं.

Walnut Benefits

वॉलनट्स

वॉलनट में एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा-3 होते हैं जिससे आंखों की रौशनी बढ़ती है. ये आंखों को एजिंग से बचाने का काम करता है.

पिस्ताचियोज

पिस्ताचियोज

पिस्ताचियोज आंखों की सेहत के लिए एक फायदेमंद ड्राई फ्रूट है. इसमें कार्ब्स और फाइबर होते हैं जो रेटिना के लिए फायदेमंद होते हैं.

ड्राइड एप्रीकोट्स

ड्राइड एप्रीकोट्स

ड्राइड एप्रीकोट्स में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है. यह मेवा नाइट ब्लाइंडनेस से आंखों की रक्षा करता है.इसके साथ यह नजर भी मजबूत करता है.

डेट्स

डेट्स

डेट्स में विटामिन ए और के होने की वजह से ये आंखों के लिए फायदेमंद होता है. ये आइसाइट को बेहतर बनाने में मददगार होता है.

ब्राजिल नट्स

ब्राजिल नट्स

ब्राजिल नट्स एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. यह कैटेरेकेक्ट की रक्षा करता है और उसे मजबूत बनाता है.

ड्राइड बिलबेरीज

ड्राइड बिलबेरीज

ड्राइड बिलबेरीज ब्लू बेरीज की तरह का ही होता है. इसमें मौजूद एंथोसायनिन आंखों के लिए सुपरफूड की तरह काम करता है.

also read

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in