PHOTOS: बच्चों के साथ सर्दियों में ट्रिप का है प्लान तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं

Tips for Traveling With Children In Winter: सर्दियों में माता-पिता बच्चों के साथ हिल स्टेशन या रेगिस्तान जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन सर्दियों में बच्चों के साथ घूमते समय काफी सावधानी रखनी होती है. सर्दियों में उनकी तबियत खराब होने का डर लगा रहता है. आज हम कुछ जरूरी टिप्स जानेंगे जिन्हें फॉलो कर आप बिना किसी समस्या के बच्चो संग सर्दियों में घूम सकते हैं.

बर्फबारी

मौसम का रखें ख्याल

बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले मौसम के बारे में जानकारी ले लीजिए. सर्दियों के मौसम में कई जगह अचानक ही बारिश होने लगती है. ज्यादातर हिल स्टेशन या किसी अन्य जगह जाने से पहले वहां की जानकारी जरूर लें. कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम की जानकारी ले लें.

गर्म कपड़ा

गर्म कपड़े जरूर रखें

हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको गर्म कपड़े पैक करने की जरूरत है. इसमें स्वेटर, वूलन जैकेट, वूलन टोपी, दस्ताने और रेन कोट भी शामिल करें. इसके अलावा स्कार्फ, मफलर, जूते और 2-3 जुराबें जरूर पैक करें.

थर्मल फ्लास्क ले जाएं

सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन पर नॉर्मल पानी मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में ट्रिप को आसान बनाने के लिए साथ में थर्मल फ्लास्क जरूर रखें.

फर्स्ट एड बॉक्स का करें इस्तेमाल

फर्स्ट एड बॉक्स में सर्दी-जुकाम से साथ-साथ बुखार, दर्द, उल्टी आदि कई चीजों की दवाइयां जरूर पैक करनी चाहिए. इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स में चोट लगने या कटने-फटने की दवाइयां भी जरूर रख लें, आखिर बच्चे खेलें में चोटिल तो होते ही हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in