uttarakhand tunnel rescue benefits to labour given by government e shram card epfo esic mdn

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साल 2019 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए महत्वकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरूआत की गयी थी. इस योजना के तहत मजदूरों को साल में 36 हजार रुपये का पेंशन दिया जाता है. इस योजना का लाभ कोई भी, सब्जी बेचने वाले, चाय बेचने वाले, ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार, दिहाड़ी मजदूर आदि उठा सकते हैं. इसके लिए लाभुक की उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. साथ ही, मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए. हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in