Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी पर करें ये अचूक उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा घर से भागेगी कंगाली

देव उठनी एकादशी

देवउठनी एकादशी के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. वहीं लोग इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी करते हैं. कहा जाता है कि श्रीहरि को प्रसन्न कर उनसे इच्छापूर्ति की कामना करते हैं. इसलिए यदि आप भी चाहते हैं कि भगवान विष्णु आपकी भी मनोकामनाएं पूरी करें तो इस देव उठनी एकादशी के दिन आप कुछ विशेष और खास उपाय कर सकते हैं.

देव उठनी एकादशी

एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर नदी में स्नान करना चाहिए. इससे आपके जीवन में आपको समस्त सुख प्राप्त होंगे. स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

देव उठनी एकादशी

देव उठनी एकादशी पर आप भगवान विष्णु को दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपकी मांगी गई हर इच्छा पूरी करते है.

खीर का भोग

धन वृद्धि के लिए आप एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में श्वेत मिठाई अथवा खीर का भोग लगाएं. और भोग में तुलसी के पत्ते जरुर डालें. इससे भगवान विष्णु जल्दी ही प्रसन्न होंगे.

नारियल का भोग

एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में नारियल का भोग और थोड़े बादाम चढ़ाएं. इस उपाय को करने से आपके अटके हुए काम बन जाएंगे.

पीले रंग के कपड़े, पीले फल

कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज भगवान विष्णु को अर्पण करें. इसके बाद ये सभी वस्तुएं आप गरीबों और जरुरमंदों में बांट दें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी.

गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं

देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करके व ‘ओम भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के पौधे की 11 परिक्रमा करें. इस उपाय से आपके घर में सुख और शांति बनी रहती है. और किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है.

दक्षिणावृति शंख

एकादशी के दिन दक्षिणावृति शंख में जल भर भगवान श्रीहरि विष्णु और उनके अवतारों का अभिषेक करें. इस उपाय से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होते हैं. और आपको धन वृद्धि का आशीर्वाद भी देते हैं.

श्री यंत्र

एक और अचूक उपाय है श्री यंत्र, इस दिन घर में श्री यंत्र लाने से सुख समृद्धि का आगमन होता है और घर से गरीबी और बदनसीबी दूर भागती है. माता लक्ष्मी धन -धान्य से परिपूर्ण रहने का आशीर्वाद देती है

माता लक्ष्मी

इसके पीछे एक पौराणिक कथा है कि एक बार माता लक्ष्मी नाराज होकर बैकुंठ चली गई थी जिसके कारण धरती पर मुश्किलें बढ़ने लगी. तब देव गुरू बृहस्पति ने लक्ष्मी जी को वापस बुलाने के लिए श्री यंत्र की स्थापना और पूजन का उपाय बताया जिससे माता पुन: धरती पर लौट आयी.

श्री यंत्र

मान्यता है कि श्री यंत्र सबसे ताकतवर यंत्र है और इसकी स्थापना भगवान शंकराचार्य ने की थी. माना जाता है जहां श्री यंत्र रहता है वहां माता लक्ष्मी वास करती हैं .अगर आप आर्थिक कष्ट से पीड़ित हैं तो स्फटिक का पिरामिड वाला श्री यंत्र को पूजा स्थान पर गुलाबी कपड़े पर स्थापित करें और जल से स्नान कराने के साथ फूल चढ़ाएं. और श्री यंत्र के मंत्र का जाप करें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in