Happy Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes : तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे..यहां से भेजें देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं

देवउठनी एकादशी

तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं

Happy Tulsi Tivah Images

भगवान विष्णु के नींद से जागने की

सभी भक्तों को बधाई

देवउठनी एकादशी 2023 की शुभकामनाएं!

देवउठनी एकादशी

आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं

इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि

और खुशियां हज़ार आएं

हैप्पी देवउठनी एकादशी 2023

Lord vishnu Aarti

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥

Happy Dev Uthani Ekadashi 2023

देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!

Devuthani Ekadashi

उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे,
उन्हें खुशियों से नवाज़ें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Tulsi Vivah 2023 Date

गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम,
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

Tulsi Vivah 2023

सबसे सुंदर वो नजारा होगा,

दीवार पे दीयों का माला होगा

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और आपके लिए पहला विश हमारा होगा

देवउठनी एकादशी 2023 की शुभकामनाएं

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in