तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी 2023 की शुभकामनाएं!
आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं
हैप्पी देवउठनी एकादशी 2023
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो,
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे,
उन्हें खुशियों से नवाज़ें।।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम,
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी 2023 की शुभकामनाएं