बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) काफी चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में आर्यन खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आर्यन खान चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को बुरी तरह इग्नोर करते हुए नजर आए थे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद अबव आर्यन खान से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन वो एक्टिंग नहीं बल्कि ये काम करने वाले है।
एक्टिंग नहीं ये काम करेंगे आर्यन खान
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। लेकिन वो एक्टिंग नहीं बल्कि राइटर के तौर पर डेब्यू करने वाले है। मीडिया रिपोरर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। उनका ये प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक सबके सामने आ सकता है।
इतना ही नहीं शाहरुख खान ने इस इजरायली डायरेक्टर लिओर राज (Lior Raz) को आर्यन खान को प्रशिक्षित करने के लिए रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि लिओर राज ने ‘फौडा’ सीरीज लिखी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद आर्यन खान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस केस में फंसे थे आर्यन खान
आर्यन खान का नाम एक साल पहले ड्रग्स केस में आया था। जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी। इस केस के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान काफी चर्चा में आ गए थे। आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।