बर्नाबी: भारत में किसानों के विरोध के कारण कनाडा के हिंदू अल्पसंख्यकों पर खालिस्तान समर्थकों को हमले बढ़े हैं। इसे लेकर कनाडा के भारतीय मूल के लोगों ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया। बर्नाबी के सांसद जगमीत सिंह के कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम किसान विरोध के खिलाफ नहीं लेकिन यह आंदोलन अब अपना स्वरूप बदल रहा है जिसका खामियाजा हम भुगत रहे हैं। बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ दिनों में हिंदू अल्पसंख्यक हमलों का शिकार हो रहे हैं। इसके खिलाफ प्रदर्शनकारी बर्नाबी में एकत्रित हुए और उन्होंने कहा, हम अपने नेताओं से बिना किसी भेदभाव सभी की रक्षा का अनुरोध करते हैं। प्रदर्शनकारियों को हाथों में कनाडा के झंडे थे और वे हमलों के खिलाफ विरोध जता रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों की धमकियों के बीच सड़क पर उतरे हैं। ये धमकियां कनाडा में कुछ असामाजिक तत्वों से मिली हैं। उन्होंने कहा, हमने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव से भी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। श्रीवास्तव ने उन्हें स्थानीय कनाडा पुलिस और ओटावा उच्चायोग में वाणिज्य दूतावासों से संपर्क के लिए कहा है।