जानिए यूपी में मशहूर जगह कौन सा है? इन टूरिस्ट प्लेस पर आप भी जरूर घूमकर आएं

उत्तर प्रदेश

हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश (UP) के फेमस पर्यटन स्थल के बारे में. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

वाराणसी

वाराणसी

यूपी में घूमने के लिए काशी यानी वाराणसी एक खूबसूरत जगह है. बनारस में घूमने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, सरनाथ, आसी घाट, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, म्यूजियम और श्री दुर्गा कुण्ड मंदिर है.

मथुरा

मथुरा

यूपी में स्थि मथुरा में एक बार आपको घूमने जरूर जाना चाहिए. यहां पर सबसे फेमस कृष्ण जन्मभूमि, बाके बिहारी मंदिर, इस्कॉन टेम्पल, द्वारकाधीश मंदिर, राधा कुंड, कंस किला और गोवर्धन पर्वत है.

ताजमहल

आगरा

यूपी के आगरा में आपको ताजमहल के अलावा आगरा का किला, अकबर का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा, फतेहपुर सीकरी, जामा मस्जिद, मनकामेश्वर मंदिर, शीश महल और अंगूरी बाग है.

लखनऊ

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. नवाबों के शहर लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, लुलु मॉल, रूमी दरवाजा, हजरतगंज, अम्बेडकर मेमोरियल पार्क, रेजीडेंसी, हाथी पार्क, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, चिड़ियाघर और चंद्रिका देवी मंदिर है.

अयोध्या

अयोध्या

यूपी में स्थित अयोध्या अपने पर्यटन स्थल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. रामनगरी में घूमने के लिए राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, राजा दशरथ महल, कनक भवन, मोती महल, बड़ी देवकाली देवी मंदिर, सीता की रसोई मंदिर, राजा मंदिर, तुलसी स्मारक भवन, सरयू घाट, राम घाट और लक्ष्मण घाट है.

प्रयागराज

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में घूमने के लिए त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला, खुसरो बाग, बड़े हनुमान जी मंदिर, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, फन गांव वाटरपार्क, जवाहर तारामंडल, सरस्वती घाट और सुमित्रानंदन पंत पार्क है.

झांसी किला

झांसी

झांसी में घूमने के लिए झांसी का किला, रानी लक्ष्मीबाई महल, पंचतंत्र पार्क, राजकीय संग्रहालय, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, बरुआ सागर, पारीछा बांध और हर्बल गार्डन है.

कुशीनगर

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कुशीनगर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर कुशीनगर संग्रहालय, वाट थाई मंदिर, रामभर स्तूप और सूर्य मंदिर घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है.

गोरखपुर

गोरखपुर

यूपी में स्थित गोरखपुर में घूमने के लिए गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ ताल, बुढ़िया माता मंदिर, विष्णु मंदिर,गीता प्रेस,चौरीचौरा शहीद स्मारक,आरोग्य मंदिर और नक्षत्रशाला शामिल है.

ये भी पढ़ें

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in