शादी समारोह में धधकी आग, 114 लोगों की मौत, मातम में बदली खुशी

इराक में एक शादी का उत्सव मातम में बदल गया. यहां एक शादी समारोह में भीषण आग लग जाने से करीब 114 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. घटना उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया का बताया जा रहा है. जहां एक शादी समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया. हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. वहीं, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पटाखे जलाने के दौरान आग लगी.स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग से मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल है. वहीं, हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. घायलों के लिए और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा इस दुखद घटना के पीड़ित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऑनलाइन जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

A wedding celebration in Iraq turned into mourning. Around 114 people have burnt to death due to a massive fire that broke out at a wedding ceremony here. The incident is being reported from Al-Hamdaniya in Naveh province of northern Iraq. Where a wedding ceremony turned into mourning in no time. More than 150 people have been injured in the accident. At the same time, the cause of the fire is not yet known. At the same time, in the initial investigation report it is being told that the fire started while burning firecrackers.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in