Kolkata Durga Puja 2023 Pandal: देशभर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. कोलकाता का दुर्गा पूजा दुनियाभर में मशहूर है. कोलकाता के पास मौजूद उपनगरीय शहर बेलघरिया के 17 पल्ली दु्र्गा पूजा कमेटी ने इस बार मिस्र की थीम पर ही दुर्गा पूजा पंडाल तैयार करने का फैसला लिया है.