Personality Trait : नखरीली हैं या हैं बोल्ड, आप नहीं आपके नाखून बोलते हैं पर्सनालिटी के राज

Nail Shape Personality Trait

नाखून के शेप और कलर से आप पर्सनैलिटी टेस्ट के जरिए सामने वाले के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं . भले सामने वाला अपने आप कुछ ना कहे लेकिन ये नाखून ना कहकर भी काफी कुछ कहते हैं.

Nail Shape Personality Trait

लाल रंग के नाखून

अगर कियी महिला के नाखून लाल हो, वह स्त्री शारीरिक रूप से स्वस्थ्य, ब्यूटीफुल , धनवान और भाग्यवान मानी जाती है.इनका वैवाहिक जीवन काफी सुखद होता है और वे अपनी सास- ससुर की सेवा करने वाली होती है.

Nail Shape Personality Trait

सामान्य लाल रंग के नाखून

अगर किसी स्त्री के नाखून सामान्य लाल रंग के और सुन्दर हो तो वो भौतिक जगत के तमाम सुखों का भोग करने वाली होती है. इन महिलाओं के पति उच्चकोटि के व्यवसायी या नेता हो सकते हैं.ये महिलाएं भी अपनी शिक्षा और गुणों के कारण जीवन में उच्च पद हासिल करने में सक्षम होती हैं

Nail Shape Personality Trait

चौड़े और वर्गाकार नाखून

चौड़े और वर्गाकार नाखून वाली महिलाओं के गुणों की बात करें तो ऐसी स्त्रियां साफ दिल वाली होती हैं वे किसी का दिल नहीं दुखाती . सबसे स्नेह और प्यार की बरसात करती हैं.

Nail Shape Personality Trait

लंबे और पत्‍ले नाखून के गुण

लंबे और पत्‍ले नाखूनों वाले लोगों की बात करें तो ऐसी महिलाएं कमजोर दिल की होती हैं वे जल्दी बीमार हो जाती हैं उन्हें खुद पर बहुत भरोसा नहीं होता.

Nail Shape Personality Trait

चौड़े और लंबे नाखून

यदि किसी महिला के नाखून चौड़े और लंबे होते हैं तो ऐसी महिला गंभीर स्‍वभाव की होती है. योजनाबद्ध तरीके से काम करने के कारण इन्हें हमेशा सफलता हाथ लगती है.

Nail Shape Personality Trait

अधिक छोटे नाखून

अगर किसी के नाखून जरूरत से ज्‍यादा छोटे हैं, तो ऐसी महिलाएं बहुत जल्‍द किसी की बातों में आ जाती हैं. ऐसी महिलाएं अक्सर अपने पति पर हावी रहने की कोशिश करती हैं

Nail Shape Personality Trait

चौकोर नाखून वाले लोगों के गुण

चौकोर नाखून वाले लोगों के गुणों की बात करें तो जिन लोगों के नाखून चौकोर होते हैं, ऐसे लोग दिल के बड़े कमज़ोर होते हैं. ज़रा सी भी परेशानी से परेशान हो जाते हैं. इन्हें अपनी ज़िंदगी में बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहिए होता है. ऐसे लोग मेहनती होने के साथ अपना काम बड़ी ही लगन से करते हैं

Nail Shape Personality Trait

सफेद नाखून वालों का कैसा होता है व्यक्तित्व

सफेद नाखून वालों की बात करें तो ऐसे लोग दिल के उदार, मेहनती और सबके साथ मिलनसार रहने वाले होते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in