सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल में भी हैं कई भूतिया जगहें, जहां रात होते ही भूत करते हैं तांडव

नेपाल की राजधानी काठमांडू है. यह एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर देश है. यहां घूमने के लिए सबसे अधिक भारतीय आते हैं. वैसे नेपाल में सैर करने के लिए माउंट एवरेस्ट समेत पोखरा ताल काफी मशहूर है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है नेपाल में भी भूतिया जगह हो सकते हैं. आज हम आपको उन्ही जगहों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं नेपाल की रहस्यमयी जगहों के बारे में जानते हैं.

नेपाल की भूतिया और रहस्यमयी जगह कहां है

आर्य घाट

नेपाल में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां आप अपनी फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं. लेकिन नेपाल में ऐसी जगहें भी हैं जो भूतिया और रहस्य से भरा है. उन्हीं जगहों में से एक है आर्य घाट और देवी घाट. यह जगह भूत और रहस्यमय से जुड़ा है. दरअसल आर्य घाट पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित है. यहां शव जलाएं जाते हैं. यहां पर आधी रात को सफेद साड़ी में महिलाएं दिखायी देती हैं. यहीं कारण है कि लोग सूरज ढलने के बाद इस घाट की ओर नहीं जाते हैं.

देवी घाट

नेपाल में स्थित देवी घाट, भूतिया जगहों की लिस्ट में शामिल है. इस जगह को भूतों का डेरा कहा जाता है. यहां पर शाम होते ही महिलाएं नाचती हुई नजर आती हैं. इतना ही नहीं देवी घाट को लेकर लोगों द्वारा यह भी दावा किया गया है कि रात के समय में देवी घाट से बच्चों की चीखने की आवाजें आते हैं.

रानीबन

नेपाल में घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं. लेकिन इन्हीं जगहों में कुछ जगह ऐसी हैं जो भूतिया है. उन्हीं जगहों में से एक है रानीबन. इसके बारे में बताया जाता है कि इस बाग में यहां की रानी इस वन में समय बिताया करती थी. लेकिन आज के समय में यहां कोई नहीं जाता है. क्योंकि रानीबन से किसी लड़की की रोनी की आवाज आती है. हालांकि वह लड़की कभी किसी को दिखी नहीं. इसलिए इसे भूतिया जगह कहा जाता है.

रॉयल पैलेस ऑफ नेपाल

रॉयल पैलेस ऑफ नेपाल को रहस्यमयी और भूतिया जगहों की सूची में शामिल किया गया है. बताया जाता है नरॉयल पैलेस में1 जून 2001 को नरसंहार हुआ था. यहां 10 परिवारों की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी. नारायणहिती रॉयल पैलेस में राजा और रानी सहित महल के अंदर रहने वाले लोगों को गोली मारी गई थी. जिनकी आत्मा आज भी लोगों को परेशान करती है. यहीं कारण है कि लोग रात के समय इस नहीं जाते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in