वाशिंगटन: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। डेमोक्रेट बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और व्हाइट हाउस को भी उनके स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है। जो बाइडेन और उनकी पत्नी यानी अमेरिका की अगली फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी नए रोल के लिए तैयार हो रहे हैं। बाइडेन के साथ उनके दोनों पालतू कुत्ते, चैंप और मेजर भी फर्स्ट डॉग की भूमिका के लिए रेडी हैं। लेकिन बाइडेन एक और शख्स को व्हाइट हाउस में लाने वाले हैं।
20 जनवरी को जब बाइडेन कपल व्हाइट हाउस जाएगा तो चैंप और मेजर के साथ उनकी पालतू बिल्ली भी व्हाइट हाउस पहुंचेगी। सीबीएस न्यूज की तरफ से बताया गया है कि यह बिल्ली जल्द ही बाइडेन फैमिली का हिस्सा बनने वाली है। 78 साल के बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे वृद्ध राष्ट्रपति हैं। उनका पालतू जम्रन शेफर्ड पहला ऐसा रेस्क्यू डॉग होगा जो व्हाइट हाउस में रहेगा। सीबीएस संडे मॉर्निंग की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया है, ‘राष्ट्रपति-निर्वाचित जो बाइडेन और उनकी पत्नी सिर्फ अपने जर्मन शेफर्ड्स मेजर और चैंप के साथ ही व्हाइट हाउस में नहीं आ रहे हैं बल्कि जल्द ही उनके परिवार में एक बिल्ली भी जुड़ने वाली है। यह भी व्हाइट हाउस आने वाली है।’ बाइडेन फैमिली के पास दो पालतू कुत्ते मेजर और चैंप है और दोनो ही जर्मन शेफर्ड हैं।