pm modi spoke on corona in papua new guinea said everyone saw indias role during the global pendemic sbh | पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने की कोरोना पर बात, कहा

पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-पैसिफिक द्वीप सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- आज हम ईंधन, भोजन, उर्वरक और फार्मा की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं. जिन पर हमने भरोसा किया, वे जरूरत पड़ने पर हमारे साथ नहीं खड़े रहे. पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि- भारत जी-20 के माध्यम से वैश्विक दक्षिण की चिंताओं, उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को दुनिया तक पहुंचाना अपनी जिम्मेदारी समझता है. पिछले दो दिनों में G7 शिखर सम्मेलन में भी मेरा यही प्रयास था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in