imran khan arrest fear of death violance in pakistan pti supporter attacked army headquarter prt | Pakistan: इमरान खान को हिरासत में मौत का डर,कहा

कई हिस्सों में हो रहा है विरोध प्रदर्शन: बता दें, पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा हो रही है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पैरामिलिट्री फोर्स ने जैसे ही खान को गिरफ्तार किया, पूरे देश में हिंसक विरोध शुरू हो गया है. पीटीआई ने नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये. समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया. इसके अलावा लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर पर भी धावा बोला.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in