इमरान के बाद असद उमर, सरफराज चीमा और शाह महमूद कुरैशी भी गिरफ्तार, पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत खराब है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में गृह युद्ध जैसे हालात है.  पीटीआई नेता और कार्यकर्ता सड़को पर बवाल काट रहे हैं. जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बवाल में अब तक 7 लोगों की जान चली गई है, और 300 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं. वहीं, इमरान को गिरफ्तार करने के बाद अब कानून पीटीआई के अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने में लगा है. पीटीआई के महासचिव असद उमर, पंजाब के पूर्व राज्यपाल उमर सरफराज चीमा और पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

8 दिनों की रिमांड पर इमरान खान: मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद इमरान खान को बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया. जहां एनबीए ने  इमरान खान की 14 दिनों की रिमांड मांगी. हालांकि कोर्ट ने इमरान को 8 दिनों की रिमांड पर एनबीए को सौंप दिया है. पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की 14 दिन की रिमांड की मांग वाली एनएबी की याचिका पर कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सेना को किया गया तैनात: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले 24 घंटों में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब 300 अन्य घायल हो गए. इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए बुधवार को सेना को तैनात किया गया. पुलिस ने कहा कि मंगलवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद पंजाब प्रांत में पीटीआई के समर्थकों ने कम से कम 14 सरकारी भवनों और प्रतिष्ठानों में आग लगा दी.

इमरान ने जताई हत्या की आशंका: इधर गिरफ्तारी के बाद इमरान खान न अपनी हत्या आशंका जताई है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम के सुप्रीमो इमरान खान ने कहा है कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें धीमा जहर का इंजेक्शन दिया जा रहा है. इमरान ने कोर्ट से यह भी कहा कि उन्हें बीते 24 घंटे से वॉशरूम तक जाने नहीं दिया गया है. हालांकि एनबीए ने इस आरोपों को खारिज कर दिया है.

जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन: इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों ने कोर कमांडर के घर का प्रमुख द्वार तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में इमरान के समर्थकों को खिड़की के शीशे, टीवी और घर के फर्नीचर को तोड़ते और पेड़ों और फर्नीचर को आग लगाते हुए दिखाया गया है. एक अन्य वीडियो में, प्रदर्शनकारियों को लाहौर के मॉल रोड पर सेना के काफिले पर पथराव और बोतल फेंकते देखा गया. रेडियो पाकिस्तान के महानिदेशक पेशावर ताहिर हसन ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी रेडियो पाकिस्तान की इमारत में भी आग लगा दी, जिससे स्टूडियो, सभागार और अन्य सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in