Jinping in Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध पर तटस्थ है बीजिंग… जिनपिंग के मॉस्को दौरे पर चीन बोला- दोस्ती और शांति के लिए थी यात्रा – china on xi jinping russia visits calls eijing neutral on ukraine warb

बीजिंग : चीन ने बुधवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस की यात्रा को ‘मित्रता, सहयोग और शांति’ की यात्रा करार दिया और यूक्रेन को अमेरिका की ओर से हथियार मुहैया कराने की निंदा की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने चीन के दावे को दोहराया कि यूक्रेन-रूस संघर्ष के मामले में वह तटस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि, ‘चीन की यूक्रेन मुद्दे को लेकर कोई स्वार्थी मंशा नहीं है और आदर्श तौर पर इसके साथ नहीं है या इसे लाभ लेने के अवसर के तौर पर नहीं देख रहा है।’ वांग ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘चीन एक शब्द में कहता है कि वह शांति वार्ता को प्रोत्साहित करता है।’

उन्होंने अमेरिका पर निष्पक्षता में कमी और यूक्रेन को हथियार देकर अपने हित में संघर्ष को ‘हवा देने’ का आरोप लगाया। गौरतलब है कि अमेरिका, नाटो और सहयोगी देश युद्ध के शुरुआत से ही यूक्रेन की मदद कर रहे हैं जबकि चीन सीधे तौर पर संलिप्त होने से बचते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आर्थिक मदद कर रहा है। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस यात्रा दोस्ती, सहयोग और शांति के लिए थी जिसका सकारात्मक असर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हुआ है।’

China Russia In Africa: चीन को अफ्रीका में ‘सोने’ की लूट पड़ रही भारी, चीनियों की हत्‍या, दोस्‍त रूस की भी नजरें खजाने पर

पश्चिमी देशों ने खारिज किया चीन का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि चीन ‘यूक्रेन मुद्दे के राजनीतिक समाधान के लिए सकारात्मक भूमिका निभाना जारी रखेगा। वांग संभवत: बीजिंग की ओर से प्रेषित 12 सूत्रीय शांति प्रस्ताव का हवाला दे रहे थे जिसमें संघर्ष विराम और वार्ता का आह्वान किया गया है। हालांकि, चीन की ओर से पेश इस प्रस्ताव को पश्चिमी देशों ने मोटे तौर पर खारिज कर दिया है क्योंकि बीजिंग मॉस्को का बहुत ही करीबी है और उसे तटस्थ मध्यस्थ के तौर पर नहीं देखा जाता है। साथ ही प्रस्ताव में यूक्रेन से रूसी सैनिकों की वापसी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

यूक्रेन में थे जापान के प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति के रूस दौरे के समय ही जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने यूक्रेन की यात्रा की जिसे अमेरिका का साझेदार और पूर्वी एशिया में चीन का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। इस बीच, रूस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को यूक्रेन पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से ड्रोन हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आधारभूत अवसंरचना को नुकसान पहुंचा। यूक्रेन के संदर्भ में वांग ने कहा कि रूस और चीन इस बात पर सहमत है कि संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देश एकतरफा तरीके से अमेरिका और अन्य देशों द्वारा पुतिन और उनके वित्तीय समर्थकों द्वारा आर्थिक प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in