भगोड़े अमृतपाल के समर्थन में कनाडा और अमेरिका में लॉबिंग, भारत के खिलाफ तेज हुआ दुष्प्रचार – amritpal singh supporter in canada and us allege human rights violations in punjab against india
कनाडा और अमेरिका में भगोड़े अमृतपाल सिंह के समर्थक नेताओं ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने भारत पर पंजाब में मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। पुलिस अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि, उसके 78 साथियों को पकड़ा जा चुका है।