News About Imran Khan: इमरान खान के घर से 5 AK-47 और सैकड़ों गोलियां बरामद, पाकिस्तान में गृह युद्ध की तैयारी तो नहीं? – civil war in pakistan ak-47 and hundreds of bullets recovered from imran khan zaman park house police raid

इमरान खान के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को 5 एके-47 राइफलों का जखीरा और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। इसके अलावा पुलिस को पेट्रोल बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली कांच की खाली बोतलें और गुलेल से दागी जाने वाली कांच की गोलियां भी मिली हैं। पुलिस ने अब तक 60 पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in