TikTok Ban: भारत, अमेरिका, ब्रिटेन… एक के बाद एक देश टिकटॉक पर लगा रहे बैन, चीन ने की ‘निष्पक्ष बर्ताव’ की अपील – us india britain new zealand ban tik tok china urges for impartial treatment

बीजिंग : चीन ने ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और अमेरिका की ओर से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दूसरे देशों की सरकारों से उसकी कंपनियों से निष्पक्ष बर्ताव करने की शुक्रवार को अपील की। अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड ने इस आशंका के कारण टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है कि चीन के स्वामित्व वाली यह शॉर्ट वीडियो सर्विस सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है। सरकारों को चिंता है कि टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइट डांस उपयोगकर्ताओं के बारे में ब्राउजिंग हिस्ट्री या अन्य आंकड़ें चीनी सरकार को दे सकती है या दुष्प्रचार और भ्रामक सूचना को बढ़ावा दे सकती है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ‘हम सभी देशों से वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर गौर करने, बाजार अर्थव्यवस्था का प्रभावी रूप से सम्मान करने और सभी कंपनियों को गैर भेदभावपूर्ण माहौल मुहैया कराने की अपील करते हैं।’ न्यूजीलैंड की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश की संसद में सदस्य और कर्मचारी फोन पर टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ब्रिटेन ने सरकारी फोन पर गुरुवार को चीनी वीडियो ऐप पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।

India Defence Budget 2023: रक्षा बजट क्या बता रहा भारत की ताकत के बारें में ?

भारत में भी बैन है टिकटॉक

व्हाइट हाउस ने फरवरी में संघीय एजेंसियों से सरकारी मोबाइल पर 30 दिन के भीतर टिकटॉक डिलीट करने को कहा था। भारत ने भी सुरक्षा और निजता के आधार पर टिकटॉक और वीचैट संदेश सेवा समेत कई अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। चीनी सरकार ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की उस खबर के बाद वाशिंगटन पर टिकटॉक के बारे में झूठी सूचना फैलाने का आरोप लगाया कि प्राधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बीजिंग स्थित ‘बाइट डांस’ लिमिटेड के मालिकों ने टिकटॉक में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची, तो अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in