पाकिस्तान और कश्मीर एक जैसे
बिलावल भुट्टो ने ओआईसी के विदेश मंत्रियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस बार विदेश मंत्रियों का सम्मेलन पश्चिमी अफ्रीका के मॉरीतानिया देश में आयोजित हुआ। बिलावल ने यहां पर कहा, ‘ कश्मीर और पाकिस्तान भूगोल, आस्था, संस्कृति से बंधे हुए थे। पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों की तरफ से होने वाले आजादी के संघर्ष को राजनीतिक, राजनयिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा।’ बिलावल का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तरफ से जम्मू कश्मीर पर एक प्रस्ताव लाया जा चुका है। इसके तहत यहां पर एक जनमत संग्रह का आधिकार लोगों का देना चाहिए।
भारत ने की धोखाधड़ी
उन्होंने कहा कि भारत इस प्रस्ताव को लागू करने में असफल रहा है। बिलावल की मानें तो भारत, कश्मीर पर धोखाधड़ी और सेना के दम पर कब्जा बरकरार रखे है। पांच अगस्त 2019 को भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया था। बिलावल की मानें तो यह साफ है कि भारत का औपनिवेशिक विस्तार का जो मंसूबा था वह असफल हो गया था।
भारत के साथ शांति संभव नहीं
बिलावल ने कहा कि भारत अपनी मंशा में कभी सफल नहीं हो पाएगा। वह कभी भी कश्मीरियों की आजादी की आवाज और उनके आत्म निर्णय को दबा नहीं सकता है। बिलावल ने ओआईसी के कॉन्टैक्ट ग्रुप से अपील की है कि जब संगठन दोबारा मिले तो उसे एक प्रभावशाली योजना बनानी होगी ताकि कश्मीर के मसले को आगे बढ़ाया जा सके। बिलावल यहीं नहीं रुके उनका कहना था कि बिना इस मसले के हल हुए पाकिस्तान और भारत के बीच शांति संभव नहीं है।