काला सागर से अमेरिकी जासूसी ड्रोन का मलबा निकालेगा रूस, क्रेमलिन ने कहा- हमें बातचीत से परहेज नहीं

कीव : रूसी अधिकारियों का कहना है कि वे काला सागर से उस अमेरिकी निगरानी ड्रोन के मलबे को बरामद करने का प्रयास करेंगे, जिसे रूसी जेट से आमना-सामना होने के बाद नष्ट कर दिया गया था। रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाइ पी. ने बुधवार को टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि रूस ने ड्रोन का मलबा तलाश करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हम इसे बरामद कर पाएंगे या नहीं, लेकिन हमें निश्चित रूप से ऐसा करना होगा। मुझे सफलता की पूरी उम्मीद है।’

अमेरिकी सेना ने मंगलवार को कहा था कि रूस के एक लड़ाकू विमान ने मंगलवार को काला सागर के ऊपर अमेरिकी निगरानी ड्रोन के प्रणोदक को निशाना बनाया, जिसके कारण अमेरिकी बलों को मानवरहित हवाई यान को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नीचे लाना पड़ा। इस बीच, क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ ‘रचनात्मक वार्ता’ से परहेज नहीं करता, भले ही मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंध ‘निराशाजनक स्थिति’ में हों।

ड्रोन की घटना के बाद अमेरिका से संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े सवाल के जवाब में पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन के खिलाफ रूसी जेट ने किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया। दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के पास आसमान में टकराव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटिश और जर्मन वायुसेना के लड़ाकू विमानों को एस्तोनियाई हवाई क्षेत्र के करीब उड़ान भरने वाले एक रूसी विमान को खदेड़ने के लिए रवाना किया गया। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in