पाकिस्तान में गुरिल्ला युद्ध, पेट्रोल बम से हमला, जलने लगा लाहौर… फौज से भिड़ते इमरान के समर्थकों को देखें – pakistan lahore clash photos imran khan supporters clash with pak rangers police arrest warrant in toshakaan case

लाहौर हाई कोर्ट ने बुधवार को जमान पार्क में गुरुवार सुबह 10 बजे तक पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दे दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, यह आदेश न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख की पीठ ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी की ओर से जमान पार्क के बाहर ‘अत्याचार’ को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। इससे पहले अदालत ने पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य सचिव और इस्लामाबाद पुलिस के अभियान प्रमुख (संचालन) के प्रमुख को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। बुधवार की सुबह, पंजाब पुलिस और रेंजर्स की मदद से इस्लामाबाद पुलिस ने तोशखाना मामले के सिलसिले में इमरान को गिरफ्तार करने के प्रयासों को फिर से शुरू किया, जो मंगलवार को शुरू हुआ था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in