Pakistan China Myanmar: चीन-पाकिस्‍तान ने म्‍यांमार को लगाया ‘चूना’, कबाड़ निकला JF-17 फाइटर जेट, अब करनी पड़ रही मरम्‍मत – pakistan team sent to myanmar to repair jf 17combat aircraft made with china help

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन ने गृहयुद्ध से जूझ रहे म्‍यांमार को चूना लगाया है। चीन और पाकिस्‍तान की ओर से संयुक्‍त रूप से बनाया गया फाइटर जेट JF-17 म्‍यांमार की वायुसेना के लिए बोझ बन गया है। हालत यह हो गई है कि पाकिस्‍तान को इन कबाड़ साबित हो रहे लड़ाकू विमानों को ठीक करने के अपने इंजीनियरों के दल को म्‍यांमार भेजना पड़ा है। म्‍यांमार के पास अभी 11 जेएफ-17 फाइटर जेट हैं लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कोई भी अभी काम नहीं कर रहा है।

हमारे सहयोगी अखबार ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान ने अपने तकनीकी दल को रिपेयर और मेंटेनेंस के लिए भेजा है। चीन, पाकिस्‍तान और म्‍यांमार को उम्‍मीद है कि इस कदम से तीनों के बीच रक्षा भागीदारी और ज्‍यादा बढ़ जाएगी। वहीं म्‍यांमार की वायुसेना के अधिकारी 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्‍तान जा रहे हैं। रिपोर्ट में म्‍यांमार के विश्‍लेषकों के हवाले से कहा गया है कि इन दौरों के जरिए दोनों ही देशों की सेनाओं के बीच भरोसा बढ़ रहा है।
China Military News: जिस जनरल को अमेरिका ने किया बैन, चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग ने उसे ही बनाया रक्षा मंत्री, आखिर क्‍या चाहता है ड्रैगन?

चीन और पाकिस्‍तान की शरण में म्‍यांमार

म्‍यांमार अभी भीषण गृहयुद्ध से जूझ रहा है और आंग सांग सू ची समर्थक कई इलाकों पर कब्‍जा कर चुके हैं। इन विद्रोहियों को जवाब देने में म्‍यांमार की सेना के पसीने छू रहे हैं। अब म्‍यांमार की सेना विद्रोहियों के खिलाफ बम बरसाने के लिए जेएफ-17 विमानों को ठीक करवाना चाहती है। यही वजह है कि पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट म्‍यांमार पहुंचे हैं। दरअसल, म्‍यांमार में सेना के कब्‍जे के बाद पश्चिमी देशों ने बेहद कठोर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस वजह से म्‍यांमार को चीन और पाकिस्‍तान की शरण में जाना पड़ा है।

India Defence Budget 2023: रक्षा बजट क्या बता रहा भारत की ताकत के बारें में ?

खराब होने के बाद भी म्‍यांमार को चीन और पाकिस्‍तान से हथियार लेना पड़ रहा है। इससे पहले म्‍यांमार रूस से भी हथियार खरीदता था लेकिन वह यूक्रेन युद्ध में फंसा हुआ है। इससे पहले चीन और पाकिस्‍तान ने आर्जेंटीना को जेएफ-17 विमान बेचने की कोशिश की थी लेकिन लैटिन अमेरिकी देश ने इस कबाड़ को लेने से इंकार कर दिया था। Chengdu FC-1/JF-17 ‘थंडर’ फाइटर जेट को चीन की तकनीकी मदद से पाकिस्‍तान ने बनाया है और उसे उम्‍मीद थी कि दुनिया में बेच सकेगा लेकिन उसकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। जेएफ-17 विमान चौथी पीढ़ी का एक इंजन वाला फाइटर जेट है। यह विमान 1400 किमी तक हमला करने में सक्षम है। इस विमान में रूस के RD-93 इंजन को लगाया गया था जो तकनीकी दिक्‍कतों से जूझ रहा है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in