Vladimir Putin India Visit: G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा कर सकते हैं व्लादिमीर पुतिन? जानें रूस ने क्या दिया जवाब – vladimir putin may visit india for g20 summit know what russia replied
रूस ने जी20 सम्मेलन में व्लादिमीर पुतिन के शामिल होने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने इस मामले में बयान जारी किया है। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पुतिन भारत आ सकते हैं। यह सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा।