Curated by Richa Bajpai | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 13 Mar 2023, 2:27 pm
था ईलैंड (Thailand) के राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने अपनी बेटी को देश की सेना में अहम पद पर नियुक्त किया है। राजकुमारी सिरीवन्नावरी नारीरत्न को सेना में मेजर जनरल का पद मिला है। उनकी इस नियुक्ति पर हालांकि काफी बवाल भी हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्यों सेना में जगह मिली है जबकि उनके पास इसका कोई अनुभव नहीं है।