Thailand King: थाइलैंड के राजा ने अपनी सबसे ग्‍लैमरस बेटी को बनाया सेना में मेजर जनरल, देखिए राजकुमारी की फोटोज – thailand king appoints his fashionable daughter sirivannavari nariratana army major general

Curated by Richa Bajpai | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 13 Mar 2023, 2:27 pm

था ईलैंड (Thailand) के राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने अपनी बेटी को देश की सेना में अहम पद पर नियुक्‍त किया है। राजकुमारी सिरीवन्नावरी नारीरत्‍न को सेना में मेजर जनरल का पद मिला है। उनकी इस नियुक्ति पर हालांकि काफी बवाल भी हो रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उन्‍हें क्‍यों सेना में जगह मिली है जबकि उनके पास इसका कोई अनुभव नहीं है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in