Pakistan Economic Crisis: भारत अगर कर सकता है तो हम भी… पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री ने बताया आर्थिक संकट से निकलने का तरीका – pakistan former finance minister miftah ismail told the way to get pakistan out of economic crisis higher export and tax collection

Pakistan Financial Crisis: पाकिस्तान हमेशा भारत का विरोध करता रहा है, लेकिन अब उसके नेताओं को जैसे इस बात की अक्ल आ गई है कि इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल का कहना है कि पाकिस्तान को कई मुद्दों पर फोकस करना होगा। भारत की तरह शिक्षा पर फोकस करना चाहिए।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in