Iran Vs Saudi Arabia: दुनिया के सबसे बड़े शिया और सुन्नी मुल्क ने मिलाया हाथ, चीन में खत्म हुई ईरान और सऊदी अरब की दुश्मनी – iran saudi arabia agrees to restore relations and reopen embassies rivalry of shia and sunni countries
Iran Saudi Arabia Conflict : ईरान एक शिया मुल्क है और सऊदी अरब में सुन्नी सरकार है। दोनों देशों की विचारधाराएं बिल्कुल अलग हैं। यमन में ईरान हूती विद्रोहियों का समर्थन करता है तो वहीं सऊदी अरब यमन सरकार के साथ मिलकर उनके खिलाफ लड़ रहा है।