गुरदासपुर में BSF की मेंतला पोस्ट पर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च अभियान के दौरान हाथ लगा AK-47

नई दिल्ली : भारतीय बॉर्डर पर बीते कुछ समय से कई पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखा जा रहा है, ये घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. ड्रोन्स की घटनाएं मुख्य तौर पर पंजाब में ज्यादा देखी जा रही है. इन सभी ड्रोन्स को घुसपैठ और हथियार की तस्करी करने के उद्देश्य के साथ यहां भेजा जा रहा है. आये दिन बीएसएफ के जवान ड्रोन्स को देख रहे हैं और इन्हें मार गिरा रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले भी पंजाब में एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था जिसमें से उन्हें हथियार भी बरामद हुए थे. पाकिस्तानी ड्रोन्स के जरिए किये जाने वाले हथियारों की तस्करी का मामला एक बार फिर बढ़ गया है. आज पंजाब के गुरदासपुर में BSF की मेंतला पोस्ट पर जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को स्पॉट किया. स्पॉट किये जाने के बाद जवानों ने इस ड्रोन पर करीबन 32 राउंड फायरिंग और 4 इल्यूमिनेटिंग बम धमाके किए.

फायरिंग के बाद बीएसएफ के जवानों ने एक सर्च अभियान भी चलाया. सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों को यह ड्रोन गांव नबी नगर में पाया गया. सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस ड्रोन के साथ उन्हें AK-47, मैगजीन, 1 हेक्साकॉप्टर और 40 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं. बता दें इस अभियान के बाद बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से 89 बटालियन के हेड क्वार्टर शिकार माछिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाने वाली है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in