Taliban Vs Pakistan: कंगाल पाकिस्‍तान को अब ‘पालतू’ तालिबान ने भी दिखाई आंख, सीमा को बंद किया, बिलावल को दी चेतावनी – pakistan crisis in hindi taliban shut pakistan torkham border warn bilawal bhutto zardari on ttp and iskp

पेशावर: अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के बाद अब तालिबानी आतंकियों और पाकिस्‍तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तालिबान के राज में जहां तहरीक -ए-तालिबान आतंकी लगातार पाकिस्‍तानी सेना और पुलिस पर भीषण हमले कर रहे हैं, वहीं अब तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्‍तान से लगी तोर्खम सीमा को ही बंद कर दिया है। तोर्खम पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच एक प्रमुख व्‍यापारिक सीमा है। तालिबान ने कहा है कि पाकिस्‍तान अपने वादों को पूरा नहीं कर रहा। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने टीटीपी को लेकर भी पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है।

पाकिस्‍तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के तोर्खम के आयुक्‍त ने कहा कि बॉर्डर प्‍वाइंट को यात्रा और ट्रांजिट ट्रेड के लिए बंद कर दिया गया है। तालिबानी आयुक्‍त मौलवी मोहम्‍मद सिद्दीकी ने ट्वीट करके कहा, ‘पाकिस्‍तान ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है और इस वजह से हमारे नेतृत्‍व के निर्देश पर इस सीमा को बंद कर दिया गया है।’ उसने अफगानिस्‍तान के लोगों को सलाह दी कि वे पूर्वी नांगरहार प्रांत में सीमा चौकी पर यात्रा करने से बचें।

तालिबान ने बिलावल को दी नसीहत

तालिबान ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्‍तान ने किन वादों को पूरा नहीं किया है। अपुष्‍ट खबरों के मुताबिक तालिबानी इस बात से भड़के हुए हैं कि पाकिस्‍तान ने इलाज के लिए आने वाले अफगान नागरिकों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस सीमा चौकी को बंद करने से पाकिस्‍तान को भी बड़ा झटका लगा है जो इस रास्‍ते से मध्‍य एशिया के देशों तक व्‍यापार करता है। तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता कहर बाल्‍खी ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अफगानिस्‍तान की सुरक्षा दुनिया के कई देशों से ज्‍यादा बेहतर है।’

इससे पहले बिलावल म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन में कहा था, ‘हम अफगानिस्‍तान पर हमला नहीं करना चाहते हैं, उनका पीछा नहीं करना चाहते हैं जो भूतकाल की गल्तियों को दोहराना होगा।’ बिलावल ने कहा था कि पाकिस्‍तान तालिबान से अपेक्षा करता है कि वह आईएसकेपी और अन्‍य आतंकी गुटों के खिलाफ ऐक्‍शन ले जो अफगानिस्‍तान में सक्रिय हैं। उन्‍होंने माना कि तालिबान के कब्‍जे के बाद पाकिस्‍तान में सुरक्षा हालात बदतर ही हुए हैं। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री के इस बयान पर तालिबानी प्रवक्‍ता कहर बाल्‍खी ने कहा कि हम पाक‍िस्‍तान को सलाह देते हैं कि द्विपक्षीय मुद्दों को अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलनों में शिकायत करने की बजाय आमने-सामने बैठकर चर्चा करें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in