Kim Jong Un Daughter: पापा का किम जोंग उन का हाथ पकड़े चल रही यह बच्‍ची क्‍या बनेगी उत्‍तर कोरिया की अगली तानाशाह, देखें तस्‍वीरें – see pics of north korean dictator kim jong un’s cute daughter who came for military dinner

Curated by Richa Bajpai | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 9 Feb 2023, 1:57 pm

उत्‍तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अक्‍सर खबरों में रहते हैं। इस बार वह इस वजह से खबरों में हैं क्‍योंकि उन्‍होंने मिलिट्री परेड में पहली बार अपनी बेटी के साथ शिरकत की है। मंगलवार को हुई इस परेड में किम जोंग की बेटी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किम उन्‍हें अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं। 

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in