US China Relations: चीन ने अमेरिका की संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न किया तो कार्रवाई करेंगे… जिनपिंग पर जमकर गरजे बाइडेन – joe biden vows to protect us against china threats in 2023 state of the union speech

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दूसरे स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में चीन को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका की संप्रभुता पर आंच आई तो हम कार्रवाई करने से नहीं हिचकेंगे। बाइडेन ने अपने 72 मिनट के संबोधन में 7 बार शी जिनपिंग का नाम लिया।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in