Curated by योगेंद्र मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 8 Feb 2023, 6:04 am
AI Job Loss Predictions: आज के समय हर तरफ AI की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि AI आने वाले कुछ समय में कई नौकरियों में इंसानों की जगह ले लेगा। इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सात ऐसी नौकरियां हो सकती हैं जो आने वाले भविष्य में AI करे। हालांकि इनमें इंसानों का सुपरविजन होगा।