News About Imran Khan, अनुच्छेद 370 की बहाली तक भारत से नहीं करेंगे बातचीत… बड़बोले इमरान खान की हेकड़ी तो देखिए – pakistan will not talk to india till the restoration of article 370 in jammu and kashmir, says imran khan

इमरान खान ने भारत के साथ बातचीत के लिए शर्त रखी है। उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा है कि वह जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली तक भारत के साथ बातचीत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो जम्मू और कश्मीर के लोगों के समर्थन की पुरजोर कोशिश की जाएगी।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in