1700 इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढई गईं… तुर्की की ये तस्वीरें कंपा रही हैं

तुर्की : तुर्की के लिए छह फरवरी 2023 का दिन मनहूस साबित हुआ जब तड़के जोरदार भूकंप ने देश को झंझोर कर रख दिया। तुर्की के अलावा सीरिया में भी भूकंप से हुई तबाही हर तरफ नजर आ रही है। रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी और इसका केंद्र पूर्वी तुर्की का गाजियाटेंप प्रांत था। लेकिन झटके कई प्रांतों में महसूस किए गए। इस भूकंप में कई बिल्डिंग्‍स भी ताश के पत्‍तों की तरह गिर गई हैं। उत्तर-पश्चिम तुर्की में साल 1999 में आए शक्तिशाली भूकंप में करीब 18,000 लोग मारे गए थे। भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके गुरुवार तक जारी रहने के आसार हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in