आजम खान बने पाकिस्तान के इस सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री, महमूद खान की जगह ली – mohammad azam khan to be appointed khyber pakhtunkhwa caretaker chief minister

पेशावर: पूर्व नौकरशाह मोहम्मद आज़म खान ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर शनिवार को शपथ ली। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने आज़म खान को शपथ दिलाई। उनका चयन निवर्तमान मुख्यमंत्री महमूद खान और विपक्ष के नेता अकरम खान दुर्रानी के बीच बातचीत के बाद किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह पेशावर के गवर्नर हाउस में हुआ और इसमें नागरिक और सैन्य अधिकारियों ने शिरकत की। इससे पहले अली ने अंतरिम व्यवस्था के तहत आज़म खान को प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त किया था।

आज़म खान इससे पहले प्रांत के वित्त मंत्री रह चुके हैं। वह सितंबर 1990 से जुलाई 1993 तक खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव भी रहे। आज़म खान ने प्रांत में ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ कराने के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को ‘पूर्ण सहयोग’ देने का संकल्प लिया। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा बुधवार को भंग कर दी गई थी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in