स्वीडन में तुर्की के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कुरान की एक कॉपी जताई गई। इसके बाद तुर्की ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्वीडन के रक्षा मंत्री की तुर्की यात्रा एकतरफा तरीके से रद्द कर दी। तुर्की शुरू से ही स्वीडन के नाटो में शामिल होने का विरोध कर रहा है।