Sweden Turkey Relations: तुर्की और स्वीडन की लड़ाई इस्लाम तक आई, कुरान को जलाया गया, टेंशन का कारण क्या है – turkey sweden nato news quran burnt in sweden in protest against turkey protests in stockholm
स्वीडन में तुर्की के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कुरान की एक कॉपी जताई गई। इसके बाद तुर्की ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्वीडन के रक्षा मंत्री की तुर्की यात्रा एकतरफा तरीके से रद्द कर दी। तुर्की शुरू से ही स्वीडन के नाटो में शामिल होने का विरोध कर रहा है।